नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आरा। सदर प्रखंड के घोड़ादेई गांव में होटल मोर्या पटना के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह जय मां काली बखोरापुर वाली के अध्यक्ष बीडी सिंह की मां सोनाझरी देवी के श्राद्धकर्म में राजद सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे। राजद सुप्रीमो के पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया। वे स्व सोनाझरी देवी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। मौके पर लालू यादव ने कहा कि बीडी सिंह के माता के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे है। माता ने सबका पालन पोषण अच्छे से किया है। बीडी सिंह भी अपनी माता का ख्याल रखे। हमलोग ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उनकी आत्मा को शांति मिले। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें।
वहीं बीडी सिंह ने बताया कि मां कुछ भी नही कहती थी। अपने अंदर दुख को रखकर परिवार को चलाया जिससे पूरा परिवार खुशहाल रहे। मुझे उम्मीद नही थी कि माता अचानक छोड़कर चली जाएगी। मां के सपनो को हमलोग संजोकर रखेगें। उनका जो सपना था कि गरीबों, असहायों व लाचार को हमेशा मदद करना। हमलोग उनके सपना को पूरा करेंगे।
दिवंगत सोनाझरी देवी के प्रार्थना सभा व श्रद्धांजलि सभा में बांका के पूर्व सांसद जय प्रकाश यादव, पूर्व सांसद राम कृपाल यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, संदेश के विधायक किरण देवी, राम बिसुन सिंह लोहिया, पूर्व विधायक अनवर आलम, अरुण यादव, मनेर विधायक भाई बीरेंद्र, पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू, आईटी मंत्री सुमीत कुमार सिंह, जय मां काली मंदिर बखोरापुर के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल, डा लक्ष्मण तिवारी, अखिलेश बाबा, रविशंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत अन्य दिग्गज नेता व समाजसेवी मौजूद थे।