नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (हम पार्टी) के द्वारा 25 जनवरी को डुमरी हाई स्कूल के खेल मैदान (बालूगंज) में गरीब संकल्प सभा का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य अथिति के रूप में हम पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सह औरंगाबाद जिला के प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन शामिल होंगे।
कुटुम्बा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण भुईया के द्वारा गरीब संकल्प सभा से संबंधित रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों को उत्थान के लिए, छात्र, नौजवान के उज्जवल भविष्य के लिए, किसानों को उचित सामान के लिए, बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए गरीब संकल्प सभा का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर हम पार्टी के जिला प्रधान महासचिव भीम प्रताप सिंह, एससी–एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेम भुइया, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, भोला सिंह, विजय मांझी, जितेंद्र कुमार, रवि रंजन भुईया, अशोक भुईया, राजबली भुईया, सुनील भुईया, संतोष कुशवाहा, रंजीत भुईया आदि मौजूद रहे।