नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। तिरंगा समिति शेरघाटी के बैनर तले 24 जनवरी को मिशन तिरंगा यात्रा के तहत 251 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया जो बटी बीगहा, शेरघाटी बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक गया। इस दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हजारों की संख्या में और सभी धर्म के लोग तिरंगा यात्रा में भाग लिए। इस तिरंगा यात्रा का आयोजन राम प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉ नीतीश कुमार दांगी के नेतृत्व में निकल गया जिसमें शेरघाटी विधानसभा के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक के लोगों ने भाग लिया।
डॉ नितीश कुमार दांगी ने कहा कि शेरघाटी विधानसभा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य और विकास का कार्य करते रहेंगे और यहां की जनता को हर संभव सहायता करने की बात कहा। उन्होंने कहा हमारा कर्तव्य हर समाज के लोगों को लेकर चलना है।
कार्यक्रम में बाल विद्या निकेतन के डायरेक्टर दिलीप कुमार, सतीश कुमार, आनंद रोशन, वीरेंद्र डांगी, तुलसी कुमार, सनी कुमार, रोहित कुमार, बृजेश पाठक, गुड्डू पांडे, गगन दांगी शामिल रहे।