31 जनवरी को औरंगाबाद में होगा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए अब एकजुट हो गया है। इस चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य पाने और नीतीश कुमार को फिर से एक बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए एनडीए में शामिल पांचो पार्टियों के प्रवक्ता हर जिले में जाकर कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दे रहे हैं। सोमवार को औरंगाबाद जिले में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा यादव, एलजेपी (आर) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, हम के प्रदेश प्रवक्ता शंकर मांझी और आरएलएम के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार पटना से आए।
इस दौरान इन्होंने कहा कि 31 जनवरी को औरंगाबाद जिले के गेट स्कूल मैदान में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा इसमें जिले भर से हजारों की संख्या में बूथ स्तर, पंचायत स्तर एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है। आज बिहार में कोई भी अपराधी बचते नहीं हैं। हम न किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाएं आज हर घर में पहुंच चुकी है।नल का शुद्ध जल, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, शौचालय, बिजली आज हर गरीब के घर तक पहुंच चुकी है। श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले कोई सड़क नहीं थी। शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था भी नहीं था। थाने में और मुख्यमंत्री आवास में अपराधी बैठते थे। बिहार के लोग त्राहिमाम करते हुए पलायन करते थे। मेरिट वाले डॉक्टर, इंजीनियर या व्यापारी सभी लोग बाहर जा चले जाते थे। कोरोना कल में सभी ने देखा कि कितनी संख्या में लोग बाहर से बिहार आ रहे थे इसका कारण लालू प्रसाद यादव का शासन काल था।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा यादव ने कहा कि विकास का मतलब परिवर्तन और बदलाव होता है। बिहार में अनेक क्षेत्र में यह परिवर्तन और बदलाव हुआ है। बिहार सरकार ने हर क्षेत्र, हर वर्ग, हर जाति में बगैर भेदभाव के विकास किया है। 12 लाख लोगों को नौकरी और 34 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना सरकार की है। इसमें से अब तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 34 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है। आगामी चुनाव के पहले तक बचे हुए तीन लाख लोगों को भी नौकरी दे दी जाएगी। श्री यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमने अपने कार्यकाल में नौकरी दी है जबकि उनके कार्यकाल में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे।ऐसे में उनके द्वारा केवल झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है क्योंकि नौकरी देने का कार्य मुख्यमंत्री का होता है न कि अन्य लोगों का।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजन सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जदयू के प्रवक्ता अजिताभ सिंह उर्फ रिंकू, लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, हम के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, आरएलएम के अशोक मेहता, राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे, श्रवण भुइयां, अंजली कुमारी आदि मौजूद रहे।