एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के गेट स्कूल मैदान में सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला 2025 का आयोजन किया गया। मेला में विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 882 बायोडाटा प्राप्त किया गया, जिसमें से कुल 441 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मगध प्रमंडल गया के उप निदेशक राजीव रंजन कुमार, श्रम अधीक्षक औरंगाबाद प्रियंका कुमारी, डीआरसीसी की प्रबंधक स्नेहा कुमारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मो अफफान, जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य रंधीर कुमार सिंह, छात्र हम के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सूरज कुमार, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रिशु सिंह, लेखापाल सह प्रबंधन विशाल कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता, संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन मेला में बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार और मार्गदर्शन देने के लिए 32 स्टॉल लगाया गया है। इसमें बिहार के अलावा अन्य राज्यों की कंपनियां भी शामिल हैं जो युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। इस मेला का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देना है। एक माह पूर्व दिसंबर में भी इसी जगह पर जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 500 युवाओं को रोजगार मिला था।
उन्होंने बताया कि मेला में श्रम विभाग के बीओसीडब्लू बोर्ड के अंतर्गत निबंधित श्रमिकों के पुत्र जो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, उन्हें 10–10 हजार रुपए का चेक दिया गया। वहीं नियोजनालय कार्यालय की तरफ से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को स्टडी कीट और अपना व्यवसाय करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी को टूल कीट दिया गया।