नवबिहार टाइम्स संवाददाता
काराकाट। प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के सरकारी संस्थानों के अलावा गैर सरकारी स्थानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख बैजंती देवी, प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रीता कुमारी, मनरेगा भवन में पीओ राजेश कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी व अपर थानाध्यक्ष रवि भूषण कुमार, प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. कलामुदीन, काराकाट पंचायत सरकार भवन पर मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, एपीएस स्कूल बुढ़वल में निदेशक अविनाश कुमार सिंह, रामरूप उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, उप पार्षद रविश रंजन, रामरूप मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक लालमोहर राम, चिल्हा प्राथमिक विद्यायल में उपेंद्र कुमार पाल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जयश्री में वार्डेन गुड़िया पाण्डेय, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सिंह, पूर्व सैनिक संघ कार्यालय पर मनोज पाण्डेय आदि लोगों ने झंडोत्तोलन किया।
वहीं प्रखंड के कई महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन का कार्य किया गया। इस दौरान महादलित टोला गोडारी में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह, सीओ डॉ. रितेश कुमार, बीपीआरओ रेणुका कुमारी, किशू कुमार भी मौजूद रहे। दूसरी तरफ प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों के अलावा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।