इंद्रधनुष मेले की रंग में रंगा बीआरबीसीएल
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) परिसर में संगिनी लेडीज क्लब द्वारा इंद्रधनुष मेले का सफल आयोजन किया गया। दो दिनों तक चले इस मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) एनटीपीसी लिमिटेड एवं निदेशक, बीआरबीसीएल सुदीप नाग ने किया। 31 जनवरी को मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल, मनोरंजन कॉर्नर और किड्स कॉर्नर मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं 1 फरवरी को लेजर शो ने मेले की शोभा में चार चांद लगा दिया। साथ ही लक्की ड्रॉ ने उपस्थित लोगों में उत्सुकता और रोमांच भर दिया।
उद्घाटन समारोह में एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख एल.के. बेहरा, बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.जे.सी. शास्त्री और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह के दौरान संगिनी लेडीज क्लब द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया, जिससे समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचय मिला।
इसके अतिरिक्त, सीएसआर योजना के तहत मुख्य अतिथि द्वारा स्कूलों के लिए डेस्क-बेंच और अन्य आवश्यक फर्नीचर का वितरण किया गया, जो शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा। मेले में आए लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विविध पकवानों का भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन ने न केवल मनोरंजन का अवसर प्रदान किया, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल भी पेश की।