नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना/औरंगाबाद। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के चौथे चरण का फाइनल अपडेट आ गया है। मुख्यमंत्री 11 फरवरी को औरंगाबाद जिले में आएंगे और 21 फरवरी तक यात्रा पर रहेंगे। बिहार सरकार की ओर से इसके लिए पत्र जारी किया गया है। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
आइए जानते हैं सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा किस दिन किस जिले में पहुंचेगी।