नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बिहार शिक्षा परियोजना पटना के निदेशानुसार मिशन निपुण बिहार अंतर्गत कक्षा 1 से 5 के लिए टीचर लर्निंग मैटीरियल्स का निर्माण एवं विकास हेतु टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन बुधवार को संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलैया, मदनपुर में किया गया। इसमें संकुलाधीन सभी दस विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा टीचर लर्निंग मैटीरियल्स का निर्माण कर टीएलएम मेला में प्रदर्शित किया गया। संचालक सह समन्वयक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए सभी विषयों के सभी टॉपिक पर कॉन्सेप्ट क्लियर होना चाहिए। इस हेतु यह आवश्यक है कि बच्चों को जो भी सिखाया जाए बच्चा शत प्रतिशत ग्रहण करे। इसके लिए पाठ पढ़ाते समय टीचिंग लर्निंग मैटीरियल्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खास कर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे पूरी उत्सुकता के साथ टीएलएम द्वारा टॉपिक को समझते हैं।
मेला में मध्य विद्यालय सलैया से रूही कुमारी, मध्य विद्यालय बेला से प्रभा कुमारी, मध्य विद्यालय बसंत से सुरेश दास, प्राथमिक विद्यालय महुलान से किरण कुमारी, जई बिगहा से अनामिका कुमारी, बैजू बिगहा से अंजनी रंजन, इतकोहवा से सरफराज अहमद, अररुआ से बाबूलाल राम, हसनपुर से सानिया तथा लखनपुर से दीपक कुमार ने अपने–अपने टीएलएम के साथ मेला में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सलैया थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, प्रखंड संसाधन केंद्र मदनपुर से बीपीएम सौरभ कुमार एवं रमेश कुमार सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षिका रूही कुमारी, अनामिका कुमारी एवं शिक्षक बाबूलाल राम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षिका रूही कुमारी अब प्रखंड स्तर पर होने वाले टीएलएम मेला में सलैया संकुल से प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बिनोद कुमार मिश्रा, चंदन कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, बसीरत कमाल, महफूज आलम, शिक्षिका स्नेहलता सिन्हा, पूजा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रीता कुमारी, रेखा कुमारी, कृति कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।