नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय की देखरेख में युवाओं को सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए प्रखंड स्तर पर नियोजन कैंप का आयोजन किया गया है। एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेस लिमिटेड में सुपरवाइजर, सुरक्षा जवान, कैश कस्टोडियन एवं सुरक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति की जाएगी। सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा औरंगाबाद जिले में 5 फरवरी से 3 मार्च तक नियुक्ति की जायेगी।
कुल 600 पद रिक्त हैं जिसमें सुपरवाइजर के 150 एवं कैश कस्टोडियन के 150 पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को 21 सेंटरों में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र कोयलेबिरा जमशेदपुर एकेडमी झारखंड में 1 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें ड्रिल और पीटी, कराटे, थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी तथा प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वचन विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।
पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ और योग्य होना चाहिए जिसमें उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित हैं। ऊंचाई 167.05 सेंटीमीटर और वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए तथा सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर तथा वजन 56 किलो होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि देशभर में कई पाठ्यक्रम संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा जवानों के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नवयुवकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
औरंगाबाद जिला के मदनपुर ब्लॉक परिसर में 5 एवं 6 फरवरी को शिविर आयोजित किया गया। वहीं 7 से 8 फरवरी को देव, 10 से 11 फरवरी रफीगंज, 13 से 14 फरवरी ओबरा, 17 से 18 फरवरी बारूण , 19 से 20 फरवरी नवीनगर, 21 से 22 फरवरी हसपुरा, 24 से 25 फरवरी कुटुंबा, 27 से 28 फरवरी गोह एवं 1 से 3 मार्च को औरंगाबाद सदर प्रखंड में शिविर आयोजित की जाएगी।