नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अंबा। एक कारोबारी को सोने के सिक्कों का लालच देकर ठग 10 लाख रूपये लेकर चंपत हो गए। यह मामला अंबा बाजार का है। पीड़ित अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पहले एक महिला और एक युवक उनके दुकान पर आए। उन्होंने आपस में नानी और नाती का रिश्ता बताया। ठगों ने कारोबारी को एक चांदी का सिक्का दिखाया और कहा कि घर में टाइल्स लगाने के दौरान उन्हें ये सिक्के मिले हैं। कारोबारी ने जब उस सिक्के की जांच कराई तो वह सोने का निकला।
सोने के सिक्के को देखकर कारोबारी के मन में लोभ समा गया। उसने ठगों से सारे सिक्कों की मांग की। ठगों ने 10 लाख रूपये लेकर सारे सिक्के कारोबारी को दे दिए और वहां से चंपत हो गए। कारोबारी ने जब उन सिक्कों की जांच कराई तो उसमें मात्र एक सिक्का सोने का निकला और बाकी सिक्के पीतल के निकले जिसे देखकर कारोबारी के होश खराब हो गए। कारोबारी ने अंबा थाना में आवेदन देकर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की खोजबीन की जा रही है।