नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह। शुक्रवार को गोह थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो समुदाय के बीच मारपीट की घटना घटी जिसमें दोनों पक्षों से घायल होने की सूचना है। बताया जाता है कि पहले दोनों पक्षों के महिला के बीच गाली गलौज होने लगा, इसी बीच दोनों तरफ से दर्जनों की संख्या में लोग आए और लाठी डंडे के साथ ईंट-पत्थर चलाने लगे, जिसमें दोनों तरफ से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं एक पक्ष के अल्वेस्टर वाली मकान को असामाजिक तत्वों ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
इधर सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीश कुमार अपने अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ दल-बल के साथ पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषि राज के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय सिंह सहित अन्य लोग पहुचे और हालात का जायजा लिया। इस सबंध में एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि यह झगड़े दो परिवार के बच्चे से शुरू हुई और बाद में यह विकराल रूप ले लिया, फिलहाल स्थिति सामान्य है।
एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि दो समुदाय के बीच मारपीट की घटना घटी है, दोनों पक्षों पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है, अभी स्थिति सामान्य है।