पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुरू किया नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम संपर्क यात्रा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने किसानों को उनके खेतों तक मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की व्यवस्था की है. सरकार ने बिजली दरें भी कम रखी हैं ताकि किसान इसका लाभ उठा सकें. राज्य के ऊर्जा विभाग ने इस योजना के तहत 2026 तक 8 लाख 40 हजार किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. अब तक 5 लाख 42 हजार किसानों को कनेक्शन मिल चुका है. इच्छुक किसान 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बिहार में 75 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है, और कम वर्षा वाले क्षेत्रों में कृषि कार्य के लिए अब 12 घंटे की बजाय 16 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। यह बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को ग्राम संपर्क यात्रा के दौरान कही।
नबीनगर के जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंकोरहा पंचायत में ग्राम संपर्क यात्रा किए। उन्होंने पंचायत के अंकोरहा, भड़कुड़िया, जसोईया, पीपरा, अजनिया, सिमरा, कसौटिया, घूजा, मिर्जापुर, पझोरिया बिगहा महुली, परसा एवं माड़र गांव में भ्रमण किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। वहीं जगह–जगह ग्रामीणों ने भी पूर्व सांसद का स्वागत किया।
यात्रा में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, जदयू के किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बृजमोहन मेहता, अजय कुमार विश्वकर्मा, पूर्व सैनिक सत्येंद्र प्रसाद सिंह, बारुन प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, गोपाल गिरी, बैजनाथ पासवान, बलराम पटेल, युवा नेता रंजीत कुमार सिंह, वार्ड सदस्य बैरिया अमरेंद्र कुमार पाल, मुकेश कुमार वर्मा वार्ड सचिव बैरिया आदि उपस्थित रहे। पूर्व सांसद की ग्राम संपर्क यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।