नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी 30 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में की गई। शव का शिनाख्त होने के बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई जिसके आलोक में पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक अभिषेक मंगलवार की शाम किसी कार्य को लेकर घर से जम्होर बाजार जाने के लिए निकला था। लेकिन काफी देर होने के बाद भी वह लौटकर घर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई तथा खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कुछ आता पता नहीं चला। सुबह घटना की सूचना मिली। परिजनों का मानना है कि वह जम्होर से रेलवे ट्रैक से होते हुए घर जा रहा होगा तभी ट्रेन की चपेट में आ गया।
थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं शंकरपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना को लेकर इलाके में यह भी चर्चा है कि मंगलवार को मृतक को परिजनों के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह घर से गुस्से में निकला था। लोग आशंका जाता रहे हैं कि उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन के आगे छलांग लगा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।