नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बारुण। बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया नमस्ते इंडिया होटल के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी है। सूचना जैसे ही बारुण पुलिस को मिली घटनास्थल पर अपने दल-बल के साथ पहुंचे व अपनी कागजी कारवाई पूरी की। मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना के शेखपुरा निवासी कृष्णा शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा (25 वर्ष) के रुप में हुई है।
घटना स्थल पर पहुंचे धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार, राकेश कुमार व अन्य ने बताया की मृतक अपने भाई मंटू कुमार शर्मा के साथ औरंगाबाद से मैट्रिक के परीक्षा दिलवाकर घर वापस आ रहे थे। उसी क्रम में ट्रक बाइक में पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया जिसमें दीपक की मौत हो गयी व मंटू घायल हो गया। इधर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्मार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है।