नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कुदरा। कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास फोरलेन सड़क पर रविवार की अहले सुबह खड़े टेलर में तीर्थयात्रियों की स्कॉर्पियो टकरा गई। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। तीर्थयात्री प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वापस गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो चालक की झपकी आ गई और सड़क के किनारे खड़े टेलर में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में स्कार्पियो सवार लखीसराय जिला के चानन थाना के संग्रामपुर गांव के मीणा देवी 50 वर्ष पिता नारायण महतो, जमुई जिला जमुई थाना के हरिनाथ चौक पटेलनगर निवासी अमित कुमार 45 वर्ष पिता डॉ. महेश राय व डॉ. महेश राय पिता स्व. बनारसी पासवान की घटनास्थल पर मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। जबकि घायलों को इलाज के लिए कुदरा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों में झारखंड के धनबाद जिला के सिकरा गांव निवासी सूची देवी पति सुभाष कुमार, चालक मोहम्मद कौशल व सुधा देवी पति रंजीत पासवान तथा बिहार के लखीसराय के एटा गांव निवासी सोनी कुमारी पिता नारायण मंडल शामिल हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।