नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोईलवर। बक्सर-पटना फोरलेन पर सकड्डी के समीप मंगलवार की सुबह पटना की तरफ जा रही वैगनआर कार ने बालू लदे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे पांच लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो दूसरी ओर गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाले जाने की कवायद की। इधर कार में फंसे जख्मी लोगों में पटना जिला के कंकड़बाग निवासी स्व विष्णु प्रसाद के पुत्र जितेंद्र सिंह, पत्नी अर्चना कुमारी, मंटू सिंह की पत्नी वंदना कुमारी, नवीन कुमार व नीलू देवी है। जिन्हें जख्मी अवस्था में निकाला गया।
सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस मौके पर पहुंच सभी को सदर अस्पताल भेजवाया जहां उनका इलाज कराया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर फंस गया जिसे स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से निकाला जा सका। लोगों ने आशंका जताते कहा कि चालक को झपकी आने के कारण उक्त घटना घटी।