नवबिहार टाइम्स संवाददाता
चेनारी। जिले के प्रसिद्ध गुप्ताधाम में महाशिवरात्रि पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है। कल लगभग 1 लाख श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। सुबह से ही श्रद्धालुओं की जत्था पहाड़ के विभिन्न रास्ते से होकर पहुंचा। धाम के पास स्थित सीता कुंड में स्नान करने के बाद गुफा स्थित पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान हर हर महादेव के नारे से कैमूर पहाड़ी की जंगल गूंज रही थी। गुप्ताधाम विकास कमेटी के सदस्यों द्वारा उन्हें कतार वद्ध दर्शन कराया जाएगा।गुप्ताधाम में पेयजल की किल्लत के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कमेटी अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार ने कहा कि धाम पर दवा, पानी व ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। धाम पर गुप्ताधाम विकास कमेटी द्वारा खोया-पाया केंद्र भी खोला गया है, लेकिन श्रद्धालुओं का कहना है कि गुफा में अभी से ही ऑक्सीजन गैस की किल्लत महसूस हो रही है। तीन किलोमीटर में फैली इस मेला में बिजली व पानी की कमी खल रही है।
धाम के महंथ राजबली सिंह ने बताया कि बुधवार को शिवरात्रि के दिन लगभग 3 लाख श्रद्धालु आने की संभावना है। पिछले चार दिनों से शिव भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। मेला मे उतर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले से लोग पहुंचे है। पनारी धाट, उगहनी धाट व अन्य रास्ते से होकर लोग आ रहे है। बहुत सारे श्रद्धालु पैदल यात्रा कर पवित्र शिवलिंग पर जल अभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं।