नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। हसपुरा बाजार के पईन रोड में आर्दश ड्रेसेज साड़ी महल दुकान से दिन दहाड़े हजारों की चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना मंगलवार की है और चोरी की मामले में दो महिलाओं को पुलिस पकड़ी है। बताया जाता है कि महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में खरीदारी करने पहुंची थी। जहां दुकानदार को चकमा देकर डब्बा में रखा कीमती साड़ी चोरी कर ली।
प्रभारी थानाध्यक्ष सरस्वती कुमारी ने बताया की चोरी करने वाली महिलाओं की पहचान महुआड़ के समीप बालाविगहा के नागेंद्र यादव की पत्नी 35 वर्षीय रिंकु देवी तथा वीरेन्द्र यादव की 48 वर्षीय हीराझरी देवी के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं सीसीटीवी फुटेज से पकड़ी गई है। इन महिलाओं के घर से चोरी की दो दर्जन कीमती साड़ी के अलावा अन्य सामग्री भी मिली है। बताया जाता है कि पुलिस जब उसके घर पहु़ंची तो महिलाएं व उसके घर पुरूष जैसे तैसे बोलने लगे। जब उसके घर की तलाशी ली तो एक ड्रम में रखा ढ़ेर सारा साड़ी व अन्य कीमती कपड़े के अलावा अन्य सामग्री मिले। महिला पुलिस उसे गिरफ्तार करते हुए अभिरक्षा में हसपुरा थाना लाया। पुछ-ताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि हाईस्कूल मोड़ के पास एक नीजी क्लिनिक में चोरी की साड़ी का डब्बा रखा हुआ है। पुलिस ने साड़ी का डब्बा भी बरामद किया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष सरस्वती कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं चोरी करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए कोर्ट समर्पित कर महिला पुलिस की अभिरक्षण में जेल भेज दिया गया।