नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा के मुस्लिम रोड स्थित चार मंजिलें की एक श्रृंगार दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गयी जिसके बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया। आग बुझाने में कई दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद होकर बचाव कार्य में जुटी है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताया जा रहा है। गोदाम में होली का सारा सामान रखा था जो जलकर राख हो गया. आगलगी की घटना रविकांत के गोदाम में हुई है, उन्हें सूचना मिली कि घर के नीचे गोदाम में आग लग गई है. परिवार के लोग पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
स्थानीय लोगों ने पहले पाइप से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतना भयानक था कि आग पर काबू नहीं पाया गया. तभी लोगों ने अग्निशामक विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी और छोटी दोनों गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. गली संकीर्ण होने के कारण दमकल विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. आग धीरे-धीरे और भी भयानक रूप लेते जा रहा है, जिसके कारण अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. हालांकि अभी दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक लगभग 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया. दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।