नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सीवान। रघुनाथपुर बाजार में 24 घण्टे में दो भाई-बहनों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. दो मासूमों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है. पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुट गई है. मृतकों में अंकुर कुमार गांगुली का पांच वर्षीय पुत्र अर्पण गांगुली और तीन वर्षीय पुत्री सरेया गांगुली है।
परिजनों ने बताया गया कि सोमवार को 3 वर्षीय सरेया गांगुली को बाहर की दूध पिलाई गई. दूध पीने के साथ बच्ची सो गई. शरीर में हरकत नही होने पर मां ज्योति कुमारी चीखने लगी तो परिवार के लोगों ने बच्ची को रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसी प्रकार मंगलवार को भी बच्ची के बड़े भाई अर्पण गांगुली की मां द्वारा दूध पिलाने के साथ मासूम अचेत की स्थिति में हो गया. परिजनों ने बच्चे को रघुनाथपुर रेफरल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल से मेडिकल टीम एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची एवं जांच में जुट गई।
स्थानीय पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक मासूम को जो दूध पिलाई गई हैं, शेष दूध को फ्रिज में रखा है. पुलिस द्वारा उस रूम में ताला बंद किया गया. पुलिस मासूम बच्चे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम में लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों को आशंका है कि घटना के पीछे कोई शाजिस हो सकती हैं. इस मामले में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि दो मासूम की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई जांच की विषय हैं। पोस्टमार्टम के बाद इस घटना की खुलासा हो जाएगा. सिविल सर्जन श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने पर जांच के लिए मेडिकल टीम को भेजा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।