नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। होली के अवसर पर अटमोस्ट पुर्नवास स्वास्थ्य एवं शिक्षा केंद्र में अटमोस्ट सर्वे फाउंडेशन, दाउदनगर द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर ऑस्ट्रेलिया की विदेशी महिला अतिथि भी शामिल हुईं और बच्चों के साथ रंगों का उत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना एएसआई जय प्रकाश बाजपेयी एवं विदेशी मेहमानों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार ने की, जिन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों और अत्यंत गरीब परिवारों के लोगों के बीच खुशियाँ बाँटना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।
कार्यक्रम में मगध सम्राट ग्रुप के प्रसिद्ध गायक अखिलेश कुमार यादव ने अपनी मधुर आवाज़ में होली गीत प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया। उनकी प्रस्तुति ने न केवल दिव्यांग बच्चों बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया. इस समारोह में शामिल विदेशी महिला एंजेल नाइट, लियोनेई कैस्कोइगिरे, कोर्टनी टकर, फेलिसिटी ओडिया और बेथ सीमर ने बच्चों के साथ होली खेली और उनके बीच उपहार भी वितरित किए। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भारत की समृद्ध संस्कृति और समाज के प्रति यह संवेदनशीलता अतुलनीय है।
संस्था के सचिव सुनील कुमार दीप ने बताया कि अटमोस्ट सर्वे फाउंडेशन दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था न केवल दिव्यांग बच्चों की देखभाल करती है, बल्कि उनके समग्र विकास और आत्मनिर्भरता पर भी जोर देती है। इस अवसर पर राजेश कुमार, मनोज कुमार मधुकर, डीके कुमार, सनी कुमार, सुभाष कुमार, राजेश कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दिव्यांग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज में समावेशिता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
यह आयोजन न केवल दिव्यांग बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का भी जरिया बना। ऐसे आयोजन समाज में समानता और सहिष्णुता का संदेश देने के साथ-साथ जरूरतमंदों के प्रति सहयोग और संवेदना बढ़ाने का कार्य करते हैं।