नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी सतीस्थान स्थित एक निजी कंपनी के लगे टावर से बीते बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पिकअप वैन लगाकर टावर के सेल्टर रूम में लगे कीमती दर्जनों पीस बैट्री को लेकर आराम से फरार हो गये. चोरी हुई बैट्री की कीमत एक लाख रूपये के आसपास बतायी जा रही है. इस संबंध में उक्त कंपनी के टेक्निशियन सह औरंगाबाद के कुटुम्बा थाना स्थित समदा निवासी सुनील सिंह ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते बुधवार की देर रात टावर से कुछ ही दूरी पर एक पिकअप वैन लगा तीन बदमाशों ने टावर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ने के बाद सेल्टर रूम के दरवाजे को उखाड़ उसमें लगा बड़ा बैट्री बैंक को तोड दर्जनों कीमती बैट्री को निकाल आराम से पिकअप पर लोड़कर आराम से लेकर फरार हो गये। उन्होने बताया कि बदमाशों द्वारा बैट्री को निकाल कर पिकअप पर लादते आसपास के लोगों ने देखा, लेकिन वे इस बजह से चुप रह गये कि कंपनी के लोग ही कही लेकर जा रहे है।
इधर गुरूवार की सुबह इसकी सूचना जमीन मालिक के द्वारा नेटवर्क कंपनी के सीई अमीत जयसवाल को सूचना दी. बाद में उनके द्वारा दिये गये सूचना पर टेक्निशियन मौके पर पहुंच और थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी।