नवबिहार टाइम्स संवाददाता
लातेहार। ग्रामोद्योग विकास योजना (GVY) के हनी मिशन के तहत मधुमक्खी पालन से संबंधित 500 मधुमक्खी के बक्से एवं टूलकिट का वितरण ग्राम- लाई, जिला- लातेहार के आसपास के 50 लाभुकों के बीच किया गया। प्रत्येक लाभुक को 10 मधुमक्खी पालन के बक्से एवं टूल किट प्रदान किए गए। ज्ञात हो कि वनाच्छादित प्रदेश होने के कारण उक्त भूभाग का चयन वहाँ मौजूद फ्लोरा एवं फौना को देखते हुए किया गया एवं वितरण कार्यक्रम से पहले खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, राज्य कार्यालय, रांची के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कुशल प्रशिक्षक द्वारा 10 दिन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया ताकि उन्हें मधुमक्खी पालन से संबंधित परेशानियाँ न उठानी पड़े। इसके साथ ही साथ संबंधित लाभुकों को अगले एक वर्ष तक कुशल प्रशिक्षक की देखरेख में मधुमक्खी पालन के बक्से को माइग्रेशन करने हेतु हैंड होल्डिंग सपोर्ट प्रदान की जाएगी।
मधुमक्खी पालन से संबंधित बक्से, मौनवश एवं टूलकिट का वितरण मुख्य अतिथि सदस्य (पूर्वी क्षेत्र), खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। उक्त वितरण कार्यक्रम राज्य निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय, रांची मांगे राम की निगरानी एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस अवसर पर अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, लातेहार राजीव कुमार, ई.ओ.डी.बी.-प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, लातेहार कुणाल शाहदेव, मुखिया, गणेशपुर, लाई ग्राम पंचायत राजेश सिंह, अंकिता देवी, मुखिया, चोरहा ग्राम पंचायत, लातेहार, सरपंच, ग्राम- लाई, लातेहार मंजु देवी, मुखिया, करनाई, लातेहार सुनेश्वर सिंह, देव कुमार एवं कौशल जी स्थानीय समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ की सोच को चरितार्थ करने एवं कुटीर उद्योग को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत कारीगरों को पहले कुशल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर मधुमक्खी पालन कार्यक्रम के तहत लाभुकों को मधुमक्खी पालन के बक्से, मौनवंश एवं टूल किट का वितरण किया गया जो केन्द्रीय मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार जीतन राम मांझी की सकारात्मक सोच को दर्शाता है, जिन्होंने हाल ही में रांची में दिनांक 26.02.2025 को अपने निरीक्षण भेंट के दौरान उक्त कार्यक्रम से संबंधित निर्देश दिया था।
इस कार्यक्रम को करने के लिए श्री मनोज कुमार, माननीय अध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग आयोग की दूरदर्शी सोच एवं सुझाव समय-समय पर प्राप्त होती रही है जिसके कारण श्री मनोज कुमार सिंह, माननीय सदस्य (पूर्वी क्षेत्र), खादी और ग्रामोद्योग आयोग के व्यक्तिगत मार्गदर्शन के तहत वितरण कार्यक्रम इस क्षेत्र के लाभुकों के बीच संपन्न की गई।