नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप एक गुमटी संचालक द्वारा एक अधेड़ के साथ मारपीट कर पैसा छिनतई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जख्मी अधेड़ की पहचान थाना क्षेत्र के ही करहारा गांव निवासी रामाधार सिंह के रूप में हुई है। मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी रामाधार सिंह ने बताया कि वह कई वर्षों से अपनी बहन के घर रहकर मवेशी चराने का काम करता है। वैसे उसका पैतृक गांव भोजपुर में है। अपनी मवेशी के साथ-साथ वह दूसरों की भी मवेशी चराते है।
सोमवार की शाम ओरा से दस हजार रूपये लेकर राजपुर गांव के आसपास किसी व्यक्ति को पैसा देने गए थे, काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब उन व्यक्ति से मुलाकात नही हुई तो वह रात्रि में घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक अधेड़ व्यक्ति को ओरा में पैसा निकालते हुए गुमटी संचालक ने देख लिया था। राजपुर मोड़ के समीप गुमटी संचालक ने उसका रास्ता रोका और हाथापाई करने लगा। पैसा न देने पर लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। शोर सुनकर जब ग्रामीण इकट्ठा हुए तो वह फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मारपीट व छिनतई मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।