नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह। प्रखंड के राजापुर मोड़ के समीप हुए सड़क दुघर्टना में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान बंदेया थाना क्षेत्र के भूसा व्यवसायी अंशु कुमार व हसपुरा थाना के सैदपुर निवासी शिक्षक इंद्रजीत कुमार के रूप में हुई है। वहीं सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल मृत शिक्षक की पत्नी सुनीता देवी की हालत नाज़ुक है। रविवार को जैसे ही दोनों मृतकों का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। वहीं दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।
विदित हो कि शनिवार को गोह थाना के राजापुर मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी जिसमें एक बाइक सवार युवक व एक दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। तीनों घायलों को गोह पीएचससी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई।