श्रमिक कल्याण के हित में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया “श्रम सार-संग्रह” पुस्तक का विमोचन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार सरकार ने आज राज्य के श्रमिकों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘श्रम सार-संग्रह’ पुस्तक का विमोचन किया। श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह के कर कमलों से प्रतिबिंब सभागार, नियोजन भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस पुस्तक का विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर विभाग के सचिव दीपक आनन्द, विशेष सचिव आलोक कुमार और श्रमायुक्त, बिहार राजेश भारती सहित कई गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुस्तक का विमोचन के उपरांत मंत्री श्री सिंह ने कहा कि श्रम सार-संग्रह का प्रकाशन कराया जाना गौरव का विषय है। श्रम सार-संग्रह का प्रकाशन विभागीय अधिनियमों, नियमावलियों एवं अधिसूचनाओं को एकत्रित करने के उद्देश्य से किया गया है। श्रम सार-संग्रह के प्रथम संस्करण में विभाग के द्वारा लागू की जा रही अधिनियमों एवं संचालित योजनाओं के महत्वपूर्ण प्रावधानों को प्रमुखता से समाहित किया गया है। यह पुस्तक विभागीय अधिनियमों, नियमों एवं श्रमिकों के अधिकारों को समाहित करते हुए उनके हितों की सुरक्षा में सहायक होगी।
उक्त अवसर पर सचिव दीपक आनन्द ने बताया कि यह इसका प्रथम संस्करण है। आगामी अंकों में इसे और समृद्ध किया जाएगा, जिसमें महत्त्वपूर्ण नियमों, अधिनियमों, परिपत्रों आदि से इसे और परिपुष्ट किया जाएगा। श्रम-संग्रह का प्रथम संस्करण राज्य सरकार द्वारा लिए गये निर्णय को श्रमिकों, विभागीय पदाधिकारियों एवं अन्य हितधारकों तक बिना किसी रूकावट के पहुंचाएगा एवं श्रम कल्याण की दिशा में सरकार के दृष्टिकोण को साझा करेगा।
श्रमायुक्त राजेश भारती ने कहा कि यह पुस्तक श्रमिकों, विभागीय पदाधिकारियों, श्रम संघों एवं अन्य हितधारकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी और श्रम कल्याण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाएगी।