नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मेसकौर (नवादा)। मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत पवई गांव में बृहस्पतिवार देर रात जमीन विवाद में सरयू चौधरी व चंद्रदेव चौधरी के बीच झगड़ा हुआ जिसमें आधी रात को ही दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई। जहां चोट लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान पवई गांव निवासी सरयू चौधरी (70 वर्ष) के रूप में हुई है। मारपीट में दोनों पक्षों से अन्य कई लोग घायल भी हुआ है। सूचना मिलते ही मेसकौर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। इधर घायल लोगों को इलाज़ के लिए मेसकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को नवादा रेफर कर दिया गया।
मृतक के पुत्र छोटू चौधरी ने बताया कि मेरे मामा चंद्रदेव चौधरी, दिनेश चौधरी, सुरेश चौधरी के साथ बीते कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन विवाद को लेकर ही झगड़ा हुआ जिसमें सरयू चौधरी की मृत्यु हो गई। उन्होंने अपने मामा पर ही हत्या का आरोप लगाया है। इधर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिवार वाले को सौंप दिया गया है। पवई गांव शव पहुंचते ही परिवार वाले का चित्कार सुनाई दी। शुक्रवार को ही मृतक का अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया।
मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि मृतक पक्ष के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी कर समाचार संप्रेषण तक एक महिला सहित तीन लोगों की गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रंजित चौधरी, पंकज चौधरी कि रुप में हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार तीन लोग घायल है जिसमें एक का इलाज पटना में चल रहा है।