ससुराल में दामाद हत्या मामले में पत्नी, सास समेत चार गिरफ्तार
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। बीते सोमवार को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में अपनी पत्नी के मौसी घर आए हुए एक युवक की गला दबाकर हत्या कर देने मामले में मसौढ़ी पुलिस ने मंगलवार को उसकी पत्नी मुस्कान कुमारी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सरयूग पासवान पिता स्व रामचंद्र पासवान, नंदिनी देवी पति बबलू कुमार (मौसी), मुस्कान कुमारी पिता स्व जयप्रकाश कुमार (पत्नी), अनीता देवी पति धर्मेंद्र पासवान नियामतपुर (सास) आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि 2 साल पहले नियामतपुर की रहने वाली मुस्कान कुमारी पिता धर्मेंद्र पासवान पालीगंज के मसौढा के रहने वाले जयप्रकाश कुमार पिता अमन राम से अंतरजातीय विवाह किया था। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शादी के बाद लगातार इन दोनों परिवारों में खटास चल रही थी। ऐसे में शादी के 2 साल बाद भी यह खटास मिटी नहीं और इसे रास्ते से हटाने का पुरा प्लानिंग कर हत्या कर दिया है।
रामनवमी के मौके पर मुस्कान ने भदौरा गांव मे अपने मौसी के घर पति को बुलाया गया, जहाँ जयप्रकाश बाईक से पहुंचा। रात में गला दबाकर उसकी हत्या कर हांसाडीह गांव के दक्षिण चिमनी भट्ठा के पास शव को फेंक दिया। मृतक जयप्रकाश के पिता अमन राम ने भदौरा के रहने वाले सभी ससुराल पक्षो पर हत्या का केस दर्ज की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।