नवबिहार टाइम्स ब्यूरो।
पटना। पटना के लोगों का बहुप्रतीक्षित मेट्रो का सपना अब 15 अगस्त को पूरा होने वाला है। कहा जा रहा है कि मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक का प्रायोरिटी कॉरिडोर तैयार हो चुका है और इसका उद्घाटन इसी दिन करने की योजना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस प्रोजेक्ट की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं।
पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, खासकर प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत आने वाले एलिवेटेड रूट पर। इस रूट की लंबाई लगभग 6 किमी है और इसमें 5 मुख्य स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों पर डिपो निर्माण, प्लेटफॉर्म लेवलिंग, ट्रैक बिछाना, और सिग्नलिंग कार्य लगभग पूरा हो चुका है। तकनीकी परीक्षण की प्रक्रिया जून-जुलाई में पूरी होने की संभावना है। पटना मेट्रो के शुरू होते ही न सिर्फ यातायात व्यवस्था को राहत मिलेगी, बल्कि शहर को एक नया इन्फ्रास्ट्रक्चर बूस्ट मिलेगा। पटना जैसे घनी आबादी वाले शहर में सबसे बड़ी समस्या है – ट्रैफिक जाम। मेट्रो सेवा के जरिए रोजाना हजारों यात्रियों को एक सुगम, सुरक्षित और तेज विकल्प मिलेगा। डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की संख्या में कमी आएगी, जिससे कार्बन उत्सर्जन में गिरावट और वायु गुणवत्ता में सुधार देखा जाएगा। मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण और संचालन से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, स्टेशनों के आसपास नए बाजार और व्यवसायिक केंद्र विकसित होंगे। बिहार सरकार का लक्ष्य है कि पटना मेट्रो का पहला फेज़ स्वतंत्रता दिवस के दिन शुरू कर दिया जाए। इससे न केवल एक राजनीतिक संदेश जाएगा बल्कि जनता के लिए यह विकास का प्रतीक भी बनेगा।