.एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्साहपूर्ण आयोजन
पटना। “विश्व पर्यावरण दिवस केवल एक प्रतीकात्मक अवसर नहीं, बल्कि यह हमें यह याद दिलाने का सशक्त माध्यम है कि हम इस धरती के संरक्षक हैं।” — एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग ने बुधवार को मुख्यालय में आयोजित समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार संगठन और जागरूक नागरिक के रूप में हमारा यह नैतिक दायित्व है कि हम ऐसे कार्य करें, जिससे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
ईडी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री नाग ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि एनटीपीसी सतत विकास और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने वृक्षारोपण से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने तक की एनटीपीसी की पहलों को उसकी कार्य-संस्कृति का हिस्सा बताया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ) मैथ्यू ई. कोवूर, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार चावला सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए सभी कर्मचारियों ने पर्यावरणीय संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता जताई।कार्यक्रम के अंतर्गत शास्त्री नगर स्थित टाउनशिप परिसर में पर्यावरण प्रबंधन समूह द्वारा वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) विश्वनाथ चंदन ने बताया कि एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I के सभी स्टेशन इस वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार के सहयोग से व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। संस्था प्रतिवर्ष देशभर में लाखों पौधों का रोपण कर अपने हरित संकल्प को मजबूत कर रही है।