नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह (औरंगाबाद)। गोह प्रखंड के अमारी पंचायत अंतर्गत बाजितपुर वार्ड नम्बर 7 में जिला परिषद के योजना से नाली और सड़क का आधा-अधूरा निर्माण कार्य किए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। लोगों को आवागमन में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खासकर छोटे-छोटे बच्चों को आवाजाही करने में ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। नाली में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। आधा-अधूरा निर्माण कार्य होने के कारण लोगों के लिए घर तक अपना वाहन ले जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
चौपहिया वाहनों को लोगों को अपने घर से दूर ही रखना पड़ रहा है। इससे वाहन चोरी होने की आशंका बनी रहती है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार क्षेत्र संख्या (6) के जिप प्रतिनिधि श्याम सुंदर से दुरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की परंतु वह फोन उठाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। निर्माण कार्य पूरा नहीं किए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि आमलोगों की समस्याओं के प्रति जिप प्रतिनिधि उदासीन बने हैं। इस कारण आधा-अधूरा निर्माण कार्य को पूरा करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है। उतना ही नहीं आए दिन ग्रामीण आपस में झगड़ रहे हैं, परंतु जिप प्रतिनिधि को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
यह कार्य अप्रैल माह में शुरू किया गया था, परंतु अब तक पूरा नही हो सका है। करीब 10 लाख की लागत से योजना पास है। इधर लगातार बारिश से डायरिया के प्रकोप ग्रामीणों को सताने लगी है। इसे लेकर ग्रामीण सुरेश यादव, नागेंद्र कुमार, जंगबहादुर यादव, रंगबहादुर यादव, अरविंद विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, रामईश्वर विश्वकर्मा, रामजी यादव, अनिल यादव सहित अन्य ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस सबंध में बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि अगर ऐसा है तो घोर लापरवाही है, ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी।