घर से दुकान जाने के दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल-पीपला रोड में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे घर से ज्वेलर्स दुकान जाने के दौरान एक आभूषण दुकानदार के साथ दिनदहाड़े पिस्तौल दिखाकर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मनीशंकर कुमार पिता तुलसी प्रसाद, प्रेम रोड लखीबाग निवासी ने थाने में आवेदन देकर गुहार लगाया है कि करीब सुबह 10 बजे अपने घर से पीपला गीता ज्वेलर्स दुकान जा रहा था।
इस बीच नदौल और पिपल के बीच समय करीब 10:30 बजे सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधी आए और मुझे गाड़ी रुकवा कर पिस्तौल सटाकर मेरे साथ लूटपाट किया है, जिसमें सोने का सामान में दो जोड़ा झुमका और तीन जोड़ा टॉप्स, दो पीस मंगलसूत्र, एक पीस अंगूठी जिसका वजन लगभग 35 ग्राम इसके अलावा मोबाइल, दुकान का चाबी, पर्स, आधार कार्ड, एटीएम है जो लगभग 2 लाख का कुल राशि है, लूटपाट कर भाग गया है।
सूचना मिलते ही मसौढी पुलिस नदौल पीपला रोड में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पूरे मामले की बिंदुवार जांच में जुटी है।