नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पकरीबरावां (नवादा)। पकरीबरावां-रूपौ पथ पर बुधवार को मंगर चौक के पास ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका 14 वर्षीया ज्योति कुमारी रोह थाना क्षेत्र के कसमारा गांव निवासी चुन्नी पासवान एवं बेबी देवी की पुत्री की पुत्री थी। परिवार वालों ने बताया कि वह नवमीं कक्षा में रामधन पुरी इंटर विद्यालय बुधौली में नामांकन कराई थी। नामांकन के बाद पहला दिन साइकिल से विद्यालय आ रही थी। विद्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा बालू लदा ट्रक छात्रा को बुरी तरह कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर, छात्रा की मौत के बाद लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी जिससे रजौली निवासी ड्राइवर रंजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले गई, जहां से उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। आक्रोशित लोगों ने वाहन को भी क्षति पहुंचाई। घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने पकरीबरावां- रूपौ पथ को घण्टों जाम किया। सूचना मिलने पर पकरीबरावां एवं रूपौ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पकरीबरावां के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने लोगों को समझा- बुझाकर जाम को हटवाया। हादसे के बाद परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है। मृतका की मां बेबी देवी हादसे के बाद बेसुध है।
छात्रा की मौत की खबर जैसे ही महंत रामधन पुरी इंटर विद्यालय के छात्र छात्राओं को मिली। पूरा विद्यालय परिवार दुखी हो गया। उसकी मौत पर विद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित की गई। उसकी आत्मा की शांति के लिए विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा। विद्यालय परिवार ने हादसे को दर्दनाक बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। विद्यालय परिवार की ओर से मृतका की मां को आर्थिक सहायता के तौर पर 10 हजार रुपए दिए गए।