नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। धनरूआ थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। दरधा पुल के पास में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घेकर बाइक एवं मोबाइल लूट ली है। पुनपुन के घुडदौड निवासी सन्नी कुमार ने धनरूआ थाने में आवेदन देकर गुहार लगाया है कि अज्ञात अपराधी द्वारा हमारा बाइक और हमारे दोस्त का मोबाइल लूट लिया है।
हम पुनपुन से धनरूआ किसी काम के लिए आए हुए थे और वापस जब लौट रहे थे उसी दरमियान दरधा नदी पुल के पास कुछ बाइक सवार अपराधी आए और घेर कर हमारा ब्ले रंघ का बजाज पल्सर गाडी को लूट लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि घटना की पूरी तरह से जांच की जा रही और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।