पटना में सर्जरी का नया दौर, मेदांता में रोबोट ने संभाली कमान
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। अब ऑपरेशन थिएटर में इंसानी हाथों के साथ मशीनें भी चलेंगी, वो भी मिलिमीटर की सटीकता के साथ. जयप्रभा मेदांता अस्पताल में बिहार की पहली एडवांस्ड सर्जिकल रोबोट मशीन ने दस्तक दे दी है. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने फीता काटकर किया. इस दौरान मंत्री ने कहा यह सिर्फ मशीन का उद्घाटन नहीं, बिहार के हेल्थ सिस्टम में टेक्नोलॉजी की एंट्री है. अब राज्य के मरीजों को बड़ी सर्जरी के लिए दिल्ली-मुंबई का टिकट नहीं कटाना पड़ेगा।
मेदांता अस्पताल की इस पहल से जटिल सर्जरी अब कम चीरे, कम खून और तेज़ रिकवरी के साथ मुमकिन होगी. मेडिकल डायरेक्टर डॉ रवि शंकर सिंह ने कहा कि बिहार के लोगों को अब इलाज के नाम पर शहर दर शहर भटकना नहीं पड़ेगा. इसी टेक्नोलॉजी से बिहार और झारखंड की पहली रोबोटिक ऑन्कोलॉजी सर्जरी भी की गई. डॉ संदीप कुमार की टीम ने महिला मरीज के गर्भाशय से कैंसर ट्यूमर को हटाया, वो भी बिना ज्यादा चीरा लगाए।
डॉ संदीप ने बताया कि यह तकनीक बेहद सटीक होती है, जिससे आसपास के हेल्दी टिशू बच जाते हैं और रिकवरी तेज़ होती है. कार्यक्रम में एक महिला मरीज के गर्भाशय में कैंसरस ट्यूमर की रोबोटिक ऑन्कोलॉजी सर्जरी दिखाई गई, जबकि वर्तमान में यह तकनीक ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी और गायनेक ऑन्कोलॉजी जैसे रोगों की सर्जरी में इस्तेमाल हो रही है।
फिलहाल इस रोबोट से ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रो और गायनेक सर्जरी हो रही है. जल्दी ही कार्डियक और ब्रैस्ट सर्जरी में भी इसका इस्तेमाल शुरू किया जाएगा. इस मशीन के आने से पटना को देश के चुनिंदा मेडिकल हब्स में गिनने की बात कही जा रही है. मेदांता की इस शुरुआत ने इलाज को तकनीक के पंख दे दिए हैं।