नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मखदुमपुर (जहानाबाद)। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मखदुमपुर थाना के सामने डाकघर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश द्वार के दरवाजा का ताला तोड़ कर कार्यालय से कई आवश्यक सामान ले भागे। वही चोरों ने डाकघर के अंदर बड़े ही आराम से तिजोरी को भी तोड़ना चाहा लेकिन तिजोरी नहीं टूट पाई।
इस बाबत मखदुमपुर डाकघर के उप डाकपाल अर्जुन राम ने बताया कि शनिवार की शाम कार्यालय को बंद कर हम गए थे, वहीं सोमवार को जब मैं कार्यालय आया तो प्रवेश द्वार का ताला टूटा देख भौचक रह गया। उसके बाद जब अंदर गया तो देखा नेटवर्किंग का राउटर गायब है। वही तिजोरी में भी छेनी लगा हुआ है। साथ ही कई ईट के टुकड़े भी गिरे पड़े हैं। इस बाबत स्थानीय थाने को सूचना दे दी गई है। साथ ही इस घटना के संबंध में विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया की रूटर गायब होने से कार्यालय का कार्य बाधित है। जब तक रूटर नहीं लग पाएगा तब तक ऑनलाइन सेवा से जुड़े सभी कार्य भी बाधित रहेगी। इस बाबत थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जायेगा।