नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना–गया रेलखंड का मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट, जहां इन दिनों मवेशियों का चारागाह स्थल बन गया है। इस हॉल्ट पर यात्री बैठे या ना बैठे लेकिन मवेशियों के लिए खास इंतजाम कर दिया गया है। ऐसे में प्लेटफार्म पर उतरने वाली यात्रियों की भीड़ को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सुबह में प्लेटफार्म पर मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को भी इसकी फजीहत झेलनी पड़ती है।
आसपास के कई लोगों ने बताया कि यहां पर इधर-उधर के लोग अपने पालतू जानवर गाय, भैंस को प्लेटफार्म पर बांधकर छोड़ देते हैं, इसके अलावा प्लेटफार्म पर ही उसे चारा खिलाया जाता है, नाद के रूप में प्लास्टिक के बर्तन बना दिए गए हैं, वहीं पर उसे भूसा चारा खिलाया जाता है। इसके अलावा प्लेटफार्म पर गोबर से उपले भी सुखाये जाते हैं। जिससे आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एक तरफ सरकार द्वारा रेलवे को चमकाने के लिए और यात्रियों की सुविधा देने के लिए कई तरह के विकास कार्य कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह एक तस्वीर दिखा रही है कि रेलवे पुलिस स्टेशन प्लेटफार्म और यात्री की सुरक्षा के लिए कितनी सजग है। इस मामले में कई बुद्ध जीवियों ने बताया कि रेलवे हॉल्ट बदइंतजामी का शिकार है। यात्रियों के लिए सुविधा के नाम पर यहां जो कुछ है वह न होने के बराबर है।
रेलवे प्लेटफार्मों पर मवेशियों को बांधने से यात्रियों को खतरा हो सकता है, खासकर भीड़भाड़ वाले समय में। मवेशियों द्वारा छोड़े गए मल-मूत्र से प्लेटफार्म पर गंदगी और बदबू हो रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। रेलवे नियमों के अनुसार, मवेशियों को रेलवे प्लेटफार्मों पर बांधना प्रतिबंधित है। यह एक गैरकानूनी और अवांछित गतिविधि है और इसे रोका जाना चाहिए।