पूर्व सांसद वीरेन्द्र कुमार सिंह की मांग पर नीतीश सरकार बारून में पावर प्लांट लगाने पर सहमत
कमल किशोर
औरंगाबाद। बिहार में करीब 20 वर्षों से सत्तारूढ़ नीतीश सरकार औरंगाबाद जिले को एक बार फिर बड़ा तोहफा देने जा रही है। नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह की मांग और उनके द्बारा दिए गए प्रस्ताव पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बारून प्रखंड में 500 मेगावॉट बिजली उत्पादन की क्षमता वाला सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया है। औरंगाबाद से एक बार सांसद और नवीनगर से तीन बार विधायक रहे वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बारून प्रखंड के मेंह पंचायत के सोन नदी के किनारे दियारा क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट लगाने के प्रस्ताव पर राज्य सरकार गंभीर है और इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय ले लिए जाने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि इस सोलर पावर प्लांट के लिए पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है और किसी किसान अथवा भूस्वामी से जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी। इस सोलर पावर प्लांट की स्थापना में जमीन की उपलब्धता सबसे बड़ी सहायक सिद्ध हो रही है। श्री सिंह ने बताया कि देश की बिजली राजधानी के रूप में चर्चित हो रहे औरंगाबाद जिले के विकास में इस सोलर पावर प्लांट के जरिए एक और नई कड़ी जुड़ने वाली है। उन्होंने बताया कि यहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन सौर ऊर्ज़ा के जरिए होगा और इससे सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार हासिल हो सकेगा।
पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया कि जमीन चयन के लिए अधिकारियों ने उनके साथ स्थल का निरीक्षण भी किया है। इंद्रपुरी सोन बराज से औरंगाबाद जिले की ओर सोन नद के किनारे वाले क्षेत्र में काफी बड़ा भूभाग उपलब्ध है जो पूरी तरह सरकारी है और यहां सोलर पावर प्लांट के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सोलर पावर प्लांट के लिए सड़क संपर्क की सुविधा बिल्कुल पास में है और निकट में ही एनटीपीसी-बीआरबीसीएल के दो-दो पावर प्लांट के साथ ही बारून में ग्रिड सबस्टेशन भी उपलब्ध है। श्री सिंह ने बताया कि इस सोलर पावर प्लांट के निर्माण पर 2000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
सोलर पावर प्लांट लगाने में खर्च कम आता है और इसका उत्पादन लागत भी बिल्कुल कम है। कैपिसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टर (सीयूएफ) मान्य पवार प्लांटों की तुलना में कम होने के बाबजूद सोलर प्लांट ज्यादा लाभकारी तथा उपयोगी है। इस प्रोजेक्ट से प्रदूषण की कोई गुंजाइश नहीं है। सोलर पावर वर्तमान तथा आने वाले समय की मांग है।
विजय सिंह
पूर्व कार्यकारी निदेशक
एनटीपीसी लि.