नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा के बाद फुलवारी शरीफ के बेऊर-हसनपुरा महादलित टोले में गुरुवार को उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. इस फैसले से प्रभावित स्थानीय लोगों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी जताई और सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बिहार राज्य प्रभारी और पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा, “नीतीश कुमार ने एक बार फिर साबित किया है कि उनकी सरकार गरीबों और वंचितों की असली हितैषी है. मुफ्त बिजली योजना जैसे निर्णय आम आदमी की सीधी जरूरत से जुड़े हैं और यही वजह है कि जनता का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुषों ने भाग लिया और नीतीश कुमार जिंदाबाद, धन्यवाद नीतीश कुमार जैसे नारों के साथ फैसले का स्वागत किया. उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाईं और तालियों के साथ मुख्यमंत्री के निर्णय को सराहा। सभी ने एक स्वर में नीतीश सरकार के इस फैसले का समर्थन किया।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी और पार्टी नेता सुमित कुशवाहा, पुनीत कुमार, मोनू कुमार, सस्ता देवी, रूबी देवी, सीमा देवी, सरस्वती देवी, कौशल्या देवी, मनोहर मांझी, शंकर मांझी, पप्पू मांझी, मिनता देवी, सुरेश सिंह, विश्वकर्मा मांझी, शत्रुधन मांझी, मोती मांझी, रितिक मांझी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।