नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना गया स्टेट हाईवे-1 पर धनरूआ थाना क्षेत्र के कुकुरवारा के पास में शुक्रवार की दोपहर बाढ़ राहत की मांग को लेकर बाढ़ पीड़ित सड़कों पर उतरकर विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया, जहां पर घंटों यातायात बाधित रही। बताया जाता है कि धनरूआ के पांच पंचायतो में बाढ़ का पानी घुस आया है जिससे सैकड़ो लोग प्रभावित हैं। मधमामठ के सुनैना देवी, शिखा देवी, बुंदिया देवी, दौलती देवी, रजवंती देवी, रिनती देवी समेत कई लोगों ने कहा कि बाढ से हमलोग दो दिनों से परेशान हैं। घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, मवेशियों को चारा नहीं मिल पा रहा है, कोई देखने तक नहीं आ रहा है।
प्रशासन का कोई अमला आकर हम लोग को देख भी नही रहे है जिसको लेकर हम लोग आज सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क जाम की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराकर अंचलाधिकारी से बात किए। अंचलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया है जिन जिन घरों में जो भी समस्या हो रही है उनको सर्वेक्षण कर चिन्हित किया जा रहा है। सबो के बिच बाढ राहत कार्य चलायेंगे।