नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय दोसमा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह के सम्मान में किया गया, जिन्हें शिक्षा विभाग के एस सिद्धार्थ ने नवाचार के लिए पुरस्कृत किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक वसीम अख्तर ने की। उन्होंने कहा कि नीतू सिंह ने विद्यालय में पढ़ाई की एक नई दिशा दी है। उनके कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल नीतू सिंह का नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय और जिले का सम्मान है।
विद्यालय की ओर से नीतू सिंह को शॉल, फोटो और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में अन्य शिक्षकों और विद्यालय परिवार ने भी उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर छात्रों ने कबीर और रहीम के दोहे गाकर वातावरण को सांस्कृतिक रंग दिया।
समारोह में शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, आलोक कुमार, मनीष कुमार, आदेश कुमार, विपिन कुमार, आशा सिंह और रूही प्रवीण सहित विद्यालय के कई शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे। सभी ने एकमत से कहा कि ऐसे प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होता है और शिक्षक समाज में नई पहचान बनाते हैं।