नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी प्रखंड के ग्राम पंचायत चरमा, शाहाबाद, खराॅट के बुथो पर हो रहे मतदाता पुनरीक्षण में विशेष चर्चा करने के लिए ग्रामीण एवं बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की गई। इसमें विधायक रेखा देवी, मसौढ़ी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार आर्य एवं कार्यकर्तागण शामिल रहे। राजद विधायक रेखा देवी ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता गांव-गांव में चौपाल लगाकर न केवल मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की निगरानी करेगा, बल्कि तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाएगा।
बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों के बीएलओ से समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए राजद कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी से काम करें। हर मतदाता तक पहुचकर हर नाम को सुरक्षित करना ही राजद का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकता सभी बूथों के मतदाता से मिलकर उनसे जानकारी लेंगे कि बीएलओ उनसे मिलकर उनका फार्म भरवाया कि नहीं, यदि भरवाया तो प्राप्ति रसीद दिया कि नहीं इसकी भी जानकारी लेंगे।
प्रवासी मजदूर, छात्र, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, गरीब तबके के लोगों से विशेष रूप से मिलकर देखना है कि उनके पास पूरा दस्तावेज है कि नहीं। उसकी सूची बनाकर उनका दस्तवेज उपलब्ध करवाकर बीएलओ को दोबारा बुलवाकर दिलवाएं। विधायक रेखा देवी ने कहा कि राजद के बीएलए और राजद के कार्यकर्ता सजग होकर प्रत्येक अनियमितता की फोटो, ऑडियो या हस्ताक्षरित शिकायत संलग्न करना है।