नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से नियमित रूप से अंचल कार्यालयों से लेकर जिलों में किये जा रहे राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसका उद्देश्य आम जनता को राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ समय से और समुचित रूप से उपलब्ध कराना है। विभाग की ओर से राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों के कार्यों की समीक्षा कर उनकी जून महीने की रैंकिंग जारी की गई है जिसमें औरंगाबाद का हसुपरा अंचल पहले स्थान पर है।
विभाग ने बताया कि जून माह की रैंकिंग में औरंगाबाद का हसपुरा अंचल, बांका के फुल्लीडुमर अंचल को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गया है। इस माह फुल्लीडुमर छठे स्थान पर खिसक गया है। सीतामढ़ी का बैरगनिया अंचल पिछले माह के 28 वें स्थान से लंबी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर आ गया है। बेगूसराय का खोदाबंदपुर अंचल लगातार तीसरे माह अपना तीसरा स्थान बरकरार रखे हुए है। जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल छठे से चौथे स्थान पर तो मुजफ्फरपुर का पारू अंचल इस माह चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है। बक्सर का चक्की अंचल नौवें से सातवें, पूर्वी चंपारण का केसरिया अंचल 12 वें आठवें, नालंदा का राजगीर अंचल 52 वें नौवें और जहानाबाद का रतनी फरीदपुर अंचल 11 वें से 10 वें स्थान पर आ गया है।
विभाग के अनुसार अंचल कार्यालयों की रैंकिंग परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग की स्थिति के आधार पर की जाती है। रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक, परिमार्जन प्लस पर 25 अंक, अभियान बसेरा-2 पर 15 अंक, आधार सीडिंग पर 2.5 अंक, ऑनलाइन एलपीसी पर 2.5 अंक, ई मापी पर 15 अंक, अतिक्रमणवाद निबटारे पर पांच अंक, जमाबंदी पर पांच अंक और सरकारी जमीन की इंट्री और वेरीफिकेशन पर 10 अंक दिये जाते हैं। इनमें सबसे अधिक अंक परिमार्जन प्लस पर मिलते हैं।
विभाग ने बताया कि जून माह में जारी रैंकिंग में कई अंचलों की कार्यप्रणाली में व्यापक स्तर पर सुधार हुआ है। पूर्णिया का बायसी अंचल 180 वें स्थान से इस माह 11वें, बेगूसराय का मंसूरचक अंचल 47 वें से 13वें, समस्तीपुर का खानपुर अंचल 324 वें स्थान से 18वें, वैशाली का पातेपुर 22 वें से 19वें, समस्तीपुर का वारिसनगर 50वें से 21वें, गया का बांके बाजार 51 वें से 22वें, नालंदा का सरमेरा 140 से 24 वें स्थान पर आ गया है।
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जा रही है। उसी समीक्षा के आधार पर प्रत्येक माह रैंकिंग जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यों की लगातार समीक्षा के कारण कार्यप्रणाली में सुधार दिख रहा है।
प्रदेश में पहला स्थान आने पर औरंगाबाद जिले के साथ-साथ हसपुरा प्रखंड के लोगों ने हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा प्रखंड और जिला पूरे बिहार में अच्छे कार्यों के लिए जाना जा रहा है।