नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को नवनीकृत करते हुए नए परिसर का सोमवार को आंचलिक प्रबंधक ओ. पी. चौधरी एवं उप.आंचलिक प्रबंधक ललित वी. एन. झा एवं शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने आये हुए मुख्य अतिथियों को प्रतिक चिन्ह भेंट स्वरूप दिया।
वहीं संबोधन में आंचलिक प्रबंधक ओ.पी. चौधरी ने कहा कि बैकिंग सेवाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को मजबूत करना है। इसके साथ ही समस्त बैंकिंग सेवाएं आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए परिसर से संचालित होंगी। नये परिसर में ग्राहकों को कई बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी और यहां ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह अत्याधुनिक परिसर बैंकिंग सेवा को और भी सहज करेगा। जहां वातानुकूलित एवं आधुनिक तकनीक और नागरिक सुविधाओं में से सुसज्जित किया गया।
यह नया परिसर ग्राहकों के लिए काफी सुविधाओं से लैस होगा, जहां एटीएम, में आई हेल्प यू, लॉकर के साथ-साथ सरकार की कई प्रमुख योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिसमें मुद्रा योजनास पीएम विश्वकर्म योजना, महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना के साथ-साथ खाता धारकों को कई बैंकिंग सुविधाओं में उन्हें लाभ मिलेगा। इसके अलावा बैंकिंग सुविधाओं में बचत खाता, चालू खाता और ऋण सुविधा शामिल हैं। डिजिटल बैंकिंग, एटीएम सेवा और किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना और मुद्रा लोन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी ग्राहक ले सकेंगे।
मौके पर सपना सुमन प्रशासकीय प्रबंधक, रजनीश कुमार जमा प्रबंधक, प्रदीप कुमार हेड कैशियर आदि मौजूद रहे।