श्रमिकों को कल्याणकारी एवं रोजगार सम्बन्धी योजनाओ से कराया गया अवगत
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। एनटीपीसी नबीनगर में मंगलवार को श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को “प्रधानमंत्री रोजगार संलग्न प्रोत्साहन योजना” के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। सत्र का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय) एम् पी एस तोमर द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को योजना की रूपरेखा, पात्रता मानदंड, नियोक्ताओं के लिए निर्धारित प्रोत्साहन तथा योजना से श्रमिकों को मिलने वाले संभावित लाभों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. जिसका उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा और स्थायी रोजगार सुनिश्चित करना है। सत्र के दौरान उपस्थित श्रमिकों ने योजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने प्रश्न रखे, जिनका समाधान श्री तोमर ने गहराई से किया। प्रतिभागियों ने योजना की उपयोगिता और लाभों को लेकर गहरी रुचि दिखाई और ऐसी जानकारियों को उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में श्री तोमर के अलावा उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रह्लाद प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) नागेंद्र कुमार शर्मा सहित एनटीपीसी के अन्य अधिकारीगण की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा ऐसे प्रयासों की सराहना की।
यह उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी नबीनगर समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता सत्रों एवं प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन करता है, जिनका उद्देश्य न केवल श्रमिकों को सरकारी योजनाओं, सुरक्षा उपायों और श्रम कानूनों की जानकारी देना होता है, बल्कि उन्हें अपने अधिकारों और ज़िम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक बनाना होता है।