200 लीटर दूध में तैयार किया गया खीर
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले की नीलकंठ महादेव सेवा समिति लगातार कांवरियों को निशुल्क भोजन के साथ-साथ हर प्रकार की सुविधा दे रही है। नाग पंचमी के अवसर पर समिति के द्वारा अपने सेवा शिविर के माध्यम से सुबह से लेकर रात तक हजारों कावरियों को खीर और पूरी खिलाई गई, क्योंकि नाग पंचमी के दिन लोग नमक का सेवन नहीं करते हैं। समिति के द्वारा 200 लीटर दूध में खीर को तैयार किया गया था जिसे सभी को खिलाया गया।
संस्था के संस्थापक लखन प्रसाद ने बताया कि पूरे सावन माह के दौरान पैदल चलकर बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों को हर प्रकार की निशुल्क सुविधाएं सेवा शिविर के माध्यम से समिति उपलब्ध करा रही है। यह औरंगाबाद जिले के लिए गर्व की बात है कि हम लोग लगभग 300 किलोमीटर दूर जाकर बांका जिले में कुमरसार नदी से तीन किलोमीटर आगे जोरीपार में कांवरियों और डाक बम की निशुल्क सेवा कर रहे हैं।
संस्थापक नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने बताया कि आगामी 8 अगस्त तक इस सेवा शिविर के माध्यम से सभी कांवरियों को हर तरह की सुविधाएं निशुल्क मिलती रहेगी। समिति भविष्य में इससे भी अच्छी सेवा कांवरियों की कर सके, इसके लिए भी प्रयास लगातार किया जा रहा है। वहीं पूरे वर्ष सेवा करने के लिए भी समिति धर्मशाला का निर्माण करने के लिए प्रयासरत है।