आकांक्षी ब्लॉक संपूर्णता अभियान के अंतर्गत हुआ सम्मान समारोह
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे डॉ. रवि रंजन को आज विशेष सम्मान से नवाजा गया। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी के रूप में उनकी सक्रिय भूमिका और उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें आकांक्षी ब्लॉक संपूर्णता अभियान के तहत सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया, जहां जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन और जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने संयुक्त रूप से डॉ. रवि रंजन को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
डॉ. रवि रंजन ने औरंगाबाद जिले में विशेष रूप से गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य और तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनकी देखरेख में जिले में स्क्रीनिंग, परामर्श, इलाज और जन जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण प्रयासों को मजबूती मिली है। आकांक्षी ब्लॉक संपूर्णता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को पंचायत स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की जो कोशिशें की गईं, उसमें डॉ. रवि रंजन की टीम की कार्यशैली को पूरे राज्य में सराहा गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. रवि रंजन ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासन के सहयोग से ही हम जिले के दूरदराज के गांवों तक भी गैर संचारी रोगों की पहचान और इलाज की सुविधा पहुंचा सके हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में और प्रभावी ढंग से काम कर लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।
समारोह में स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, पंचायत स्तर के स्वास्थ्यकर्मी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।