सिन्हा कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैंप का हुआ समापन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद के परिसर में 26 जुलाई से 04 अगस्त 2025 तक चल रहे CATC -XII प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन सर्वप्रथम सुबह सभी एनसीसी कैडेटों का पीटी कराया गया। इसके पूर्व संध्या पर एनसीसी कैडेटों के द्वारा कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें गायन, नुक्कड़ नाटक, डांस, संबोधन इत्यादि के माध्यम से सभी को आकर्षित किया। कल्चरल प्रोग्राम में बिहार एवं झारखंड की संस्कृति की झलक देखी गई और साथ ही कैडेटों ने मोबाइल के दुरुपयोग का मैसेज सभी को दिया।
समापन समारोह के अवसर पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक बताया ने बताया कि सभी बच्चों ने इस शिविर में अच्छे तरीके से सभी प्रशिक्षण को प्राप्त किया हैं। बहुत सारे बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भी भाग लिया था जिसमें जो बच्चे अव्वल रहे उन्हें पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद सभी अपने घर को प्रस्थान हुए। सभी को कैंप सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही आने जाने का यात्रा भत्ता भी दिया गया।
इसके पश्चात सभी बच्चे अपने स्कूल/कॉलेज के ANO/CTO के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य को पहुंचे। कैंप कमांडेंट ने कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर भीम एवं उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर बटालियन एवं कॉलेज के समस्त सैन्य एवं असैन्य कर्मी उपस्थित रहे।