नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महादलित टोलों में झंडोत्तोलन करेंगे। पूरा जिला प्रशासन जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। ऐसे में पुनपुन प्रखंड के कल्यांणचक पंचायत के डेहरी महादलित टोला में संभावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को डीडीसी समीर सौरभ ने स्थल का निरिक्षण किया। मौके पर पूर्व मंत्री श्याम राजक, जिला जदयू ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।
पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर मुख्यमंत्री महादलित टोले में जाकर गांव के सबसे बुजुर्ग महादलित के समक्ष झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होते हैं। महादलित के विकास और उत्थान को लेकर मुख्यमंत्री कटिबद्ध हैं, इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री महादलित टोला में जाकर गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम करते हैं। इस बार भी पुनपुन प्रखंड के कल्याणचक पंचायत के डिहरी महादलित टोला में संभावित कार्यक्रम हो सकता है। तैयारी चल रही है।
मौके पर पुनपुन बीडीओ, मानेंद्र कुमार अंचलाधिकारी, समाजसेवी मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।